शहर के बीच टाउनहॉल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर दो उचक्कों ने कार सवार व्यक्ति को गच्चा देकर बैग चुरा लिया। बैग में लैपटॉप व जरूरी दस्तावेज थे। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। सामने आया कि कार सवार दिनेश अग्रवाल बैंक के बाहर आकर रुका। इस दौरान एक उचक्का कार के आसपास मंडराने लगा। उसका साथी कार के पास आया और दिनेश को कार के नीचे किसी तरह की गड़बड़ी होने की बात कही। ऐसे में दिनेश बाहर निकला और कार के नीचे झांकने लगा। इस दौरान पहले से कार के पास मौजूद उचक्के ने गेट खोलकर बैग चुरा लिया। कार के अंदर लैपटॉप बैग नहीं मिला तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दोनों उचक्कों की हरकत सामने आई।