उदयपुर . केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई जबकि दसवीं की परीक्षा का आगाज 6 मार्च से होगा। देश भर के करीब 28 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे। परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां से प्रश्न पत्र संबंधित क्षेत्रों में पहुंचा दिए गए हैं। परीक्षाएं 13 अप्रेल को पूर्ण होंगी। बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 से 13 अप्रेल तक चलेगी। सेंटपॉल स्कूल के फादर जॉर्ज ने बताया कि आज बारहवीं कक्षा का पहला पेपर इंग्लिश का हुआ 10.15 बजे प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को दिए गए। ताकि विद्यार्थी 15 मिनट पेपर पढ़ सकेगा, लिखना 10.30 बजे शुरू हुआ। विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की अनुमति के बाद आधा घंटा अधिक मिल सकेगा, जबकि जरूरत पर श्रुतलेखक भी उपलब्ध करवाया जा सकता है। दसवीं कक्षा का पहला पेपर हिन्दी का मंगलवार को होगा।