उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चों के भविष्य निर्माता एक शिक्षक ने शराब के नशे में धुत्त और अद्र्धनग्न होकर स्कूल में 2 घंटे तक उत्पात मचाया। बीच बचाव करने आये साथी शिक्षकों गालियां दी। साथ ही मारपीट करने के बाद अपशब्द बोलते हुए शिक्षक ने विद्यार्थियों के सामने ही अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। विद्यालय में हो हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। बच्चे शिक्षक की हरकतों को देखते रहे। पुलिस आने के बाद नशे से धुत्त शिक्षक को काबू में किया गया।
मामला कोटड़ा उपखंड के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरिया का है जहां शारीरिक शिक्षक देवीलाल मीणा शराब के नशे में धुत्त होकर मंगलवार दोपहर लगभग 12.30 बजे स्कूल पहुंचा। यहां आते ही वह साथी शिक्षकों से गाली गलौच करने लगा। शिक्षकों ने उन्हें रोकने की कोशिशें की तो देवीलाल ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथी शिक्षक बाबूलाल मीणा को दांत से काट लिया। वही शिक्षक भगवान लाल को थप्पड़ मारते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य पर भी हाथ उठाया और जान से मारने की धमकी देने लगा। देवीलाल नशे में बच्चों के सामने ही खुद की पेंट और शर्ट उतार अद्र्धनग्न होकर सभी स्टाफ को अश्लील गालियां देते हुये उत्पात मचाने लगा।
स्कूल में अचानक हो हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे उन्होंने भी शिक्षक को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन नशे में बहके शिक्षक ने किसी की नही सुनी। मामला बिगड़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस थाना मांडवा के जवान मौके पर पहुंचे और शिक्षक को पकड़कर थाने लेकर गए लेकिन पुलिस ने उसे भी खाना पूर्ति कर छोड़ दिया गया।