20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : खाली प्लॉट में पड़े प्लास्टिक और फाइबर में आग लगने से मचा अफरा-तफरी का माहौल, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझानेे पहुंची

खाली प्लॉट में पड़े प्लास्टिक और फाइबर में आग

Google source verification

उदयपुर . शहर के देवाली इलाके में स्थित एक खाली प्लॉट में पड़े प्लास्टिक और फाइबर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया । आगजनी की सूचना पर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी। लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सफलता दमकल विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिली है । दरअसल देवाली के रिहायशी इलाके में यह खाली प्लॉट स्थित है और इस प्लॉट में प्लास्टिक और फाइबर का वेस्ट प्रदार्थ पड़ा हुआ था इसमें कई केमिकल के पाइप भी मौजूद है । जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक से आग लग गई । आग इतनी भयावह है कि 4 दमकल के मौके पर पहुंचने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है । आगजनी की वजह से क्षेत्रवासियों में भी खासा आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है । इसकी वजह से आसपास की घरों की दीवारें गर्म हो चुकी है । जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों से रसोई के सिलेंडर बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं । मौके पर अंबामाता थाना पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद हैं ।