मो. इलियास/ उदयपुर . घंटाघर थाना क्षेत्र के मोती चौहट्टा में बुधवार शाम बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने भाजपा युवा नेता पर फायर कर दिया। गोली युवक के हाथ में लगी। चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। इधर, आरोपियों के फरारी के बाद भाजयुमो कार्यकर्ता में आक्रोश फैल गया और उन्होंने क्षेत्र के बाजार बंद करा दिए। फायरिंग के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो पाया लेकिन पुलिस संपत्ति का विवाद बता रही है। पुलिस ने बताया कि सुंदरसिंह भंडारी युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुंदनसिंह चौहान की मोती चौहटटा में दुकान है। शाम 4.30 बजे वह दुकान पर बैठा था तब ही मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश युवक आए और बाहर से ही फायर कर चले गए। गोली कुंदन के हाथ में लगी। पास-पडोसी तुरंत दौड़ कर पहुंचे और उसे अस्तपाल ले गए। सूचना पर भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अस्पताल व घटनास्थल पहुंच गए और पुलिस के समक्ष आक्रोश जताया और बाद में उन्होंने मोती चौहटटा क्षेत्र के बाजार बंद करा दिए। पुलिस मामले के खुलासे के लिए घायल से पूछताछ करने के साथ ही पूर्व में हुए संंपति विवाद में शामिल लोगों का पता लगा रही है।