उदयपुर शहर के धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में टेलरिंग शॉप चलाने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने तलवार से गर्दन पर ऐसा वार किया की गर्दन धड़ से कटकर अलग हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूत महल क्षेत्र में टेलरिंग शॉप चलाने वाले कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। बताया गया कि दुकान के अंदर 7 लोग काम करते हैं, इसमें से हमलावरों ने कन्हैयालाल पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका साथी ईश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र के बाजार बंद हो गए, वहीं लोगों में दहशत का माहौल है।
सूत्रों के मुताबिक मृतक कन्हैयालाल ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जिसको लेकर समुदाय विशेष के एक पक्ष में गहरी नाराजगी हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश कर दी थी। विवाद के कुछ समय तक कन्हैया लाल ने दुकान बंद रखी। स्थिति सामान्य होती मानकर कन्हैयालाल दुकान पर पहुंचा और अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।