उदयपुर . जिले में कुराबड़ थाना के जगत गींगला मार्ग के दातिसर में फिल्म पदमावत का विरोध कर रोड जाम किया गया। टायर जलाकर भी विरोध प्रदर्शन किया गया। सूचना पर पुलिस जाप्ता पहुंचा। दूसरी ओर राजसमन्द जिले के लसानी में बाजार बंद रहे। आवश्यक सेवाओं को बन्द से मुक्त रखा गया है। सीनियर विद्यालय से रैली भी निकली। करणी सेना ने देवगढ़ भीम वाया ताल लसानी से होकर गुजर रहे स्टेट हाईवे को एक घण्टे जाम रखा, जो पुलिस की समझाइश पर बहाल हुआ।