12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : स्मार्ट सिटी उदयपुर में सूखने लगे ग्रीन पॉकेट, डिवाइडर पर लगाए गए पेड़ाेें की नहीं हो रही देखभाल

पौधे लगाने के लिए महीने भर से पौधे डिवाइडर पर लगाते हुए काम करने वाले आगे बढ़ रहे हैं लेकिन पीछे के पौधे सूखते जा रहे हैं।

Google source verification

उदयपुर . स्मार्ट सिटी उदयपुर में नगर निगम ने शहर में प्रवेश करते ही प्रतापनगर चौराहा से राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से पहले तक डिवाइडर को सुंदर बनाने का काम किया। डिवाइडर के बीच में बड़े-बड़े पौधे लगाए जा रहे हैं, पौधे लगाने के लिए महीने भर से पौधे डिवाइडर पर पौधे लगाते हुए काम करने वाले आगे बढ़ रहे हैं लेकिन पीछे के पौधे सूखते जा रहे हैं। पत्रिका को जागरूक सिटीजन ने बताया कि प्रतापनगर थाने से आईटीआई घाटी तक कुछ दिन पहले लगाए पौधे सूख गए हैं क्योंकि उन पर ध्यान नहीं दिया, मौके पर देखा तो वास्तव में पौधे सूख गए। आगे टीम छोटे-छोटे पौधे लगानी में लगी है उनमें भी पौधों के सूखने की शिकायत आई है। सिटीजन का कहना है कि डिवाइडर पर रंगरोगन के बाद सुंदरता दिखने लगी लेकिन मुरझाए पौधे शहर में आने वाले पर्यटक और शहरवासियों के मन में कई सवाल उठते हैं।