उदयपुर . स्मार्ट सिटी उदयपुर में नगर निगम ने शहर में प्रवेश करते ही प्रतापनगर चौराहा से राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से पहले तक डिवाइडर को सुंदर बनाने का काम किया। डिवाइडर के बीच में बड़े-बड़े पौधे लगाए जा रहे हैं, पौधे लगाने के लिए महीने भर से पौधे डिवाइडर पर पौधे लगाते हुए काम करने वाले आगे बढ़ रहे हैं लेकिन पीछे के पौधे सूखते जा रहे हैं। पत्रिका को जागरूक सिटीजन ने बताया कि प्रतापनगर थाने से आईटीआई घाटी तक कुछ दिन पहले लगाए पौधे सूख गए हैं क्योंकि उन पर ध्यान नहीं दिया, मौके पर देखा तो वास्तव में पौधे सूख गए। आगे टीम छोटे-छोटे पौधे लगानी में लगी है उनमें भी पौधों के सूखने की शिकायत आई है। सिटीजन का कहना है कि डिवाइडर पर रंगरोगन के बाद सुंदरता दिखने लगी लेकिन मुरझाए पौधे शहर में आने वाले पर्यटक और शहरवासियों के मन में कई सवाल उठते हैं।