12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video: उदयपुर के इस MONKEY-MAN की ACTING देखेंगे तो आप भी हो जाएंगे इसके FAN

किसी को हंसाया तो किसी को रूलाया इस मंकीमैन ने

Google source verification

 

उदयपुर . दीपावली के साथ ही शुरू हुए पर्यटन सीजन में गुजराती पर्यटकों का लेकसिटी में आने का दौर जारी है। पर्यटकों का आना कई लोगों को रोजगार दे रहा है। सभी का मन बहलाने के लिए वानर रूप धरा बहुरूपिया पर्यटकों को खिलखिला गया। सहेलियों की बाड़ी में वानर रूप के साथ पर्यटकों ने खूब फोटो खिंचवाए। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे बहरूपिए से डर भी रहे थे लेकिन उनके माता पिता सेल्फी लेने के लिए बार-बार बच्चों को पास ले जाकर फोटो खींच रहे थे विदेशी सैलानी भी फोटो खींचने में व्यस्त रहे जो भी इनको देख रहा था बस कोशिश कर रहा था कि एक फोटो साथ में हो जाए।