उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 18 सितंबर को उदयपुर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंंचे। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया दोनों तैयारियां देख रहे हैं । उदयपुर के फतह स्कूल मैदान पर अमित शाह जनजाति सम्मेलन के दौरान सभा को संबोधित करेंगे, दोनों उसी स्थल का जायजा लेने के साथ निर्देश दे रहे। इस मैदान में 18 सितंबर को उदयपुर संभाग का जनजाति सम्मेलन होगा जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे। इससे पूर्व शुक्रवार रात को उदयपुर में कटारिया और चंदशेखर ने अमित शाह की यात्रा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की तैयारियां बैठक ली।