18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

उदयपुर में दीपावली मेले की तैयारियां

उदयपुर में 2 से 16 नवंबर तक लगने वाले दीपावली मेले को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुट गया है।

Google source verification

Diwali Fair : उदयपुर में 2 से 16 नवंबर तक लगने वाले दीपावली मेले को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुट गया है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इस बार मेले की कमान जनप्रतिनिधियों की बजाय अधिकारियों के पास है। इस बार भी मेले में शुरूआत के पहले दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं के नाम होगा। मेले को लेकर नगर परिसर में दुकानदारों ने दुकान लगाने की तैयारी में जुट गए हैं।

इसके अलावा झूले लगाने का काम जोरों पर है। मेल को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। दीपावली के बाद तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे। इसको लेकर भी स्थानीय स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस मेले में एक ही स्थान पर कई प्रकार की दुकानें होंगी। इसके अलावा खाने और पीने की दुकानें भी यहां आने वाले लोगों को खूब लुभाएगी। मेले में चिन्हित दुकानों के लिए निगम के अधिकारी व्यवस्था करने में जुटे नजर आए।