चंदन सिंह देवड़ा/उदयपुर. दुर्गाष्टमी पर मासूम के साथ बलात्कार के आरोपी को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी धामधार निवासी झमक लाल मीणा उर्फ़ झमकिया को गिरफ्तार कर गुरूवार को मीडिया के सामने पेश किया। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि पोक्सो के तहत अतिरिक्त सेश्ाान न्यायाधीश विक्रम सिंह चौधरी के प्रताप नगर निवास पर पेश किया गया । आरोपी ने 3 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की। वारदात के समय पीड़िता खेल रही थी और उसके परिजन घर पर नहीं थे। पुलिस ने पोक्सो के तहत केस दर्ज किया है। इस घटना से उदयपुर शर्मशार हुआ है। पीड़ित मासूम को रात को ही उपचार के बाद छुुुट्टी दे दी गई, उसकी हालत ठीक बताई गई है। मामला हिरणमगरी थाना क्षेत्र के झामरकोटड़ा के पास स्थित गाँव का है।