उदयपुर . जिले के मेनार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों की तलवार परेड आकर्षक का केन्द्र रही। स्कूली छात्रों ने मेवाड़ी साफे में सजधज कर हाथों में तलवार लिए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मेनार गांव तलवारों की गेर और बारूदी होली के लिए प्रसिद्ध है। इसी गांव में गणतंत्र दिवस समारोह पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेवाड़ी पंरपरा के हिसाब से तलवार परेड हुई। विद्यालय मेदान पर हुए समारोह में हाथो मे तलवारे लिए छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सिर पर मेवाड़ी साफे पहने यह छात्र काफी आकर्षक लग रहे थे। परेड के बाद देशभक्ति गीतों पर रंगारंग सांस्क्ृतिक कार्यक्रम हुए। इस राष्ट्रीय पर्व पर स्क्ूल में हुए समारोह में गांव के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।