15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : उदयपुर में डाक विभाग मना रहा सुकन्या माह, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब तक उदयपुर में खुले 35 हजार खाते

शहर के अलग अलग हिस्सों में केम्प लगाकर 1 से 10 साल तक की बेटियों के खाते खोले जा रहे हैं।

Google source verification

उदयपुर बेटियों को एक खुशहाल जीवन जीने की आजादी देने को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सुकन्या बेटी योजना का फायदा हर एक पात्र बेटी को मिले, इसके लिए उदयपुर में डाक विभाग द्वारा सुकन्या माह मनाया जा रहा है। शहर के अलग अलग हिस्सों में केम्प लगाकर 1 से 10 साल तक की बेटियों के खाते खोले जा रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को हिरणमगरी में केम्प का आयोजन किया गया। ज‍िसमें करीब 150 सुकन्या खाते खोले गए।

उदयपुर डाकघर के प्रवर अधीक्षक रणजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि डाकघर सम्पूर्ण जिले को सुकन्या जिला बनाने के लिए पूरे जोश से कार्य कर रहा है। अब तक इस योजना के तहत उदयपुर मंडल में 35 हजार खाते खोले जा चुके हैं। डाकघर द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में माता – पिता बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस पूरे जनवरी माह में शहर सहित आस पास के विभिन्न इलाकों में शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा बेटियों को इस योजना से लाभान्वित करने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। शक्तावत ने बताया कि खाते पर 8.1 प्रतिशत की उच्च दर से वार्षिक ब्याज के अतिरिक्त आयकर में छूट भी देय हैं। खाता कम से कम एक हजार रुपए जमा करवाते हुए खोला जा सकता है। एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 1000 रुपये व अधिकतम 150000 की राशि 100 रुपये के गुणांकों में जमा की जा सकती है।

रविवार को इंडस्ट्रीयल एरिया रोड नंबर 2 पर लगेगा शिविर

प्रवर अधीक्षक ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार 13 जनवरी को प्रातः10 बजे इंडस्ट्रीयल एरिया रोड नंबर 2 पर सुकन्या खाते खोलने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।