18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO : जिले में यहां चोरों ने बनाया मंदिरों को निशाना, तोड़ा दानपात्र

भटेवर कस्बे में इन दिनों चोरों का आतंक है। यहां एक साथ चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Google source verification

जिले के भटेवर में देर रात्रि चोरों ने चारभुजा नाथ के मंदिर में दानपात्र तोड़कर उसमें रखे रुपए चोरी कर लिए। वहीं, खेड़ाखूंट चामुंडा माताजी के मंदिर पर भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगने से चोर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि चारभुजा नाथ के मंदिर में चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। इसके बाद औजारों से जमीन के अंदर लगे दानपात्र का ताला तोड़ा और दानपात्र से लगभग 15 हजार रुपए चुरा लिए। मौके पर मंदिर के अंदर का सामान भी बिखेर दिया। इसके बाद चोरों ने 100 मीटर आगे खेड़ाखूंट चामुंडा माताजी के मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। सुबह मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा देखने पर चोरी का पता चला। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दोनों मंदिरों में जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने बताया कि चारभुजा नाथ के मंदिर पर तुलसी विवाह एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने से श्रद्धालुओं की आवाजाही रही। जिससे मंदिर के दानपात्र में करीबन 15 हजार की राशि चोरी होने का अनुमान है। गांव के ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।