उदयपुर. कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने पर लेकसिटी का पर्यटन फि र से परवान चढ़ा है। वीकेंड पर उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से पैक हो रहा है। शहर के पर्यटन स्थलों सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़, सज्जनगढ़ बायोपार्क, सहेलियों की बाड़ी, सिटी पैलेस आदि पर भी पर्यटक काफी संख्या में नजर आ रहे हैं। सहेलियों की बाड़ी की बात करें तो वीकेंड पर शनिवार व रविवार को 4098 पर्यटक पहुंचे। फ तहसागर पर भी खूब भीड़ रही। बोटिंग पॉइंट पर पर्यटक बोटिंग का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं। पर्यटन के लिए भले ही ये अच्छे संकेत हैं। लेकिन, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना पर्यटन स्थलों पर गंभीरता से नहीं की जा रही है। ना मास्क का ही ध्यान रखा जा रहा है और ना सोशल डिस्टेंसिंग का, ऐसे में ये भीड़ कहीं खतरा ना बन जाए।