उदयपुर।शीतला सप्तमी अष्टमी का पूजन किया गया शहर के रंगनिवास के स्थित शीतला माता मंदिर पर बुधवार को अष्टमी पूजन के अवसर पर महिलाओं ने माताजी की ठंडी पूजा कर घर में सुख समृद्धि की कामना की। आज के दिन में अपने अपने घरों में एक दिन पूर्व बनाया गया खाना खाया जाता है।