उदयपुर, चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी पर शहर के समीप नान्देश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मेला भरा। मेले में आसपास के पांच गांव के ग्रामीणों ने मेले का लुफ्त लिया। इस अवसर पर मेले में विभिन्न स्टॉलें लगाई गईं, जहां ग्रामीणों ने खरिदारी की व खाने – पीने की स्टॉलों पर खाने पीने का लुत्फ लिया। वहीं बच्चों व बडों ने डोलर- चकरी का भी जमकर आनन्द उठाया। दोपहर बाद मेले में ग्रामीणों ने गेर खेली जो शाम तक चली। शाम करीब पांच बजे मेला प्रांगण में एक खम्भे पर से नेजा उतारने की रस्म की गई। इस अवसर पर महादेव को विशेष श्रृंगार धराया गया।