लोहार बावजी की जन्म जयंती पर समाज को और से निकाली शोभायात्रा । टाउन हाल से दोपहर को निकली शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी उसके पीछे सजे धजे 21 घोड़े चल रहे थे उनके पीछे समाज के लोग दुपहिया वाहन लेकर चल रहे थे।उनके पीछे विभिन्न झाकियों के साथ महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः टाउन हाल पहुंची इसके बाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।