रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को उदयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां पर सिटी रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट काम का निरीक्षण किया। स्टेशन पर उन्होंने आम लोगों से बातचीत भी की। रेल मंत्री ने इस मौके पर केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को बेहतर लाभ मिलने की बात कही, वहीं रेलवे में आने वाले समय में और बेहतर सुविधाएं मिलने की जानकारी दी। इसके बाद रेलमंत्री नीमच के लिए रवाना हो गए।