उदयपुर , मानसून के 5वें दौर में बरसात की कमी रही। हालांकि दो दिन से हो रही बरसात से फिर उम्मीदें जगी है। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर में भी शहर में हल्की बरसात हुई। सुबह-शाम आसमान साफ रहा, जबकि दिन में 15 मिनट के लिए मध्यम-तेज बरसात हुई। मौसमविद प्रो. नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि मध्यप्रदेश में बने अवदाव के कारण शनिवार से सोमवार के बीच उदयपुर सहित मेवाड़-वागड़ और हाड़ौती में मानसून का छटा दौर शुरू होगा, जिससे अच्छी बरसात होने की संभावना बनी है।