उदयपुर . बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा आज निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति उदयपुर महानगर आदि शामिल हुए। शौर्य जागरण यात्रा के संयोजक देवेंद्र जवलिया ने बताया कि यात्रा साइफन चौराहे से प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए स्थल टाउन हाल पहुंची जहां पर आमसभा का आयोजन हुआ । सह संयोजक ललित लोहार ने बताया कि यात्रा दोपहर 2 बजे सायफन चौराह बेदला से शुरू होकर शाम 4.30 बजे टाउन हॉल पहुंची वहां आम सभा हुई जिसमे सुदर्शनाचार्य महाराज ने संबोधित किया। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री मिलिंद परांदे थे। अध्यक्षता जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के कुलपति शिव सिंह सारंगदेवोत ने की।