हाइवे पर 3 घंटे लगा रहा जाम, 5 घंटे रेंगते रहे वाहन उदयपुर. प्रतापनगर से पावरहाउस तक हाइवे डेंजर जोन बन चुका है। इस बीच हर दिन हादसे हो रहे हैं। जहां प्रतापनगर चौराहे के पास शनिवार रात को ट्रक पलटा था, वहीं रविवार दोपहर में देबारी घाटा वाला माताजी मंदिर के पास फिर एक ट्रक पलट गया। स्थिति ये रही कि मौके पर स्थिति सामान्य करने में लम्बा समय लग गया, जिससे चित्तौडग़ढ़-उदयपुर हाइवे तीन घंटे तक जाम रहा, वहीं 5 घंटे तक वाहन रेंगते हुए ही चले।