धीरेंद्र जोशी/उदयपुर. उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज निर्माण के दौरान कुछ कार्यों में यात्रियों की सुविधाओं को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। खारवा का रेलवे स्टेशन गांव से करीब 2.5 किलोमीटर पहले बनाया जा रहा है जिससे लोगों रेलगाड़ी में सफर के लिए स्टेशन तक पैदल जाना पड़ेगा, वहीं बीच में पड़ रही नदी से मानसून में पानी पार कर जाना होगा। शहर के नजदीक उमरड़ा और खरवा में इन दिनों रेलवे स्टेशन पर कार्य अन्तिम चरण में है।
उमरड़ा स्टेशन के मुख्य भवन का फिनिशिंग कार्य चल रहा है। मुख्य लाइन डाल दी गई है और प्लेटफार्म लाइन का कार्य बकाया है। स्टेशन पर ओवरब्रिज के लिए लोहे का ढांचा खड़ा कर दिया गया है। प्लेटफार्म का आधा शेड तैयार हो चुका है। स्टेशन तक के लिए सडक़ पर डामरीकरण बाकी है। उमरड़ा से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित खारवा का स्टेशन गांव से करीब 2.5 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है। गांव और स्टेशन के बीच नदी पर रेलवे ने ब्रिज बनाकर रेल लाइन डाली है। मानसून के चार माह तक स्टेशन पर जाना मुश्किलों से भरा होगा। गांव से स्टेशन जाने के लिए सम्पर्क सडक़ भी नहीं है। इस स्टेशन पर भवन और कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बनाए गए हैं जिनका फिनिशिंग कार्य चल रहा है। गांव के स्टेशन से जोडऩे वाली रोड का काम शेष है। प्लेटफार्म और मुख्य लाइन का काम भी पूरा नहीं हुआ है। खारवा और उमरड़ा के बीच में लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।