उदयपुर. Udaipur Bride kidnap Case दुल्हन अपहरण के मामले में गुरूवार को एक और नया ट्विस्ट आ गया है। पुलिस ने गुरूवार को दुल्हन के कोर्ट में बयान कराए। कोर्ट में बंद कमरे में दुल्हन केे बयान हुए। इस बीच दुल्हन के परिजन, रिश्तेदार व समाजजन काफी संख्या में कोर्ट में माैैैजूद रहे। बयानों के बाद में बाद में पता चलेगा। लेकिन न्यायालय से बाहर निकलते ही दुल्हन बोली, मां-बाप के साथा जाना चाहती हूं। इसके बाद पुलिस उसे वापस नारी निकेतन ले गई।