उदयपुर, मुस्लिम समाज की ओर से ईद-उल-फितर का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। ईद को लेकर मुस्लिम समाज के घरों व मोहल्लों में रौनक रही। घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए। सुबह मुस्लिम समाज नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। सुबह 9.05 बजे चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद पर ईद की विशेष नमाज हुई। ईद की नमाज अता कर देश में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआएं मांगी। वहीं घरों में सिंवइयों व अन्य लजीज व्यंजनों को खाने-खिलाने का दौर चला।