धुलेंडी पर जगदीश चौक में शहर उमड़ा रंग खेलने देखें विडियो
उदयपुर, धुलेंडी पर्व पर सोमवार को लोगों ने जमकर रंग गुलाल खेली। सुबह से लोग घरों से होली खेलने निकलना शुरू हुए जो दोपहर 12 बजे करीब परवान पर था। कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तो की टोलिया बनाकर रंग खेलने शहर में निकले। सुबह 9 बजे से शहर के जगदीश चौक में होली खेलने शहर के लोग उमड़े देखते देखते जगदीश चौक में पाव धरने की जगह भी नहीं रही लोग डीजे साउंड पर नाचते हुए रंग खेलने के साथ ही जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। टोलियो में लोग जगदीश चौक में होली खेलने उमड़े और जमकर रंग खेला।