video : उदयपुर से शुरू हुई इंदौर उड़ान, एयरपोर्ट पर दिया गया वॉटर सेल्यूट
महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर रविवार को बहु प्रतीक्षित उदयपुर-इंदौर के बीच उड़ान सेवा का शुभारम्भ हुआ। इंडिगो द्वारा प्रारंभ की गई इस उड़ान का शाम 6 बजे उदयपुर पहुंचने पर वॉटर सेल्यूट देकर उड़ान का स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर पर चित्तौड़ सांसद सी.पी. जोशी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यात्रा का शुभारम्भ किया। उदयपुर विमानतल निदेशक योगेश नगाईच ने बताया कि इस उड़ान के शुरू हो जाने से न सिर्फ इंदौर से आने वाले यात्रियों को उदयपुर के प्रमुख तीर्थ स्थल जैसे श्रीनाथजी एवं सांवरियाजी के दर्शन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी बल्कि उदयपुरवासियों को उज्जैन महाकाल के दर्शन भी सुगमता से हो जाएंगे। इंडिगो एयरपोर्ट मैनेजर देवेश गौड़ ने बताया कि इस मौके पर विमानतल पर केक काटा गया।