उदयपुर, रविवार की छुट्टी का दिन और सुहाने मौसम में शहरवासियों पिकनिक का लुफ्त उठाया। आसमान में छाए बादलों और हल्की फुव्वारो के साथ ही शहर के आसपास अरावली की वादियों में बहते झरने एवं हरियाली के बीच लोगो ने परिवार सहित पिकनिक का लुफ्त लिया। इस दौरान लोगो ने परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर पकोड़े और खाना बनाया एवं खाया वही पास ही बहते पानी में नहाने का लुफ्त लिया