Udaipur News : उदयपुर में चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल छात्र देवराज की सोमवार देर शाम हुई मृत्यु के बाद आज मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है। देवराज को उसके पिता व चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। उदयपुर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। देवराज के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। अंतिम यात्रा में उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा के साथ प्रशासन के भी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।