Mahakal temple Ujjain : उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकार, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते रहते है। इसी कड़ी में रविवार को बॉलीवुड के मशहूर खलनायक रंजीत कुमार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और हाथ जोड़कर महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान से कालों के काल महाकाल की पूजा की। ये पूजा पुरोहित सत्यनारायण जोशी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।