Mahakal Temple: उज्जैन में नवागत प्रशासक प्रथम कौशिक आज सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान महाकालेश्वर की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। भस्मार्ती के बाद प्रशासक कौशिक ने मंदिर प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल व सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार द्वारा प्रथम कौशिक का स्वागत व सम्मान किया गया।