6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

उज्जैन

आईपीएल शुरू होने से पहले बाबा महाकाल के दर पहुंचा टीम इंडिया को ये धाकड़ तेज गेंदबाज

तड़के 4 बजे भस्म आरती में दोनों शामिल हुए। देहरी से जल चढ़ाकर महाकाल का आशीर्वाद लिया। उमेश भगवान महाकाल के अनन्य भक्त हैं। दर्शन के बाद उमेश ने कहा कि काफी अच्छे से दर्शन हुए, जय श्री महाकाल।

Google source verification

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज उमेश यादव ने IPL—2024 शुरू होने से पहले शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ पत्नी तान्या वाधवा भी थीं। तड़के 4 बजे भस्म आरती में दोनों शामिल हुए। देहरी से जल चढ़ाकर महाकाल का आशीर्वाद लिया। उमेश भगवान महाकाल के अनन्य भक्त हैं। दर्शन के बाद उमेश ने कहा कि काफी अच्छे से दर्शन हुए, जय श्री महाकाल। वे इससे पहले 20 मार्च 2023 और फिर जुलाई 2023 में भी उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन कर चुके हैं।

भगवान महाकाल ने त्रिनेत्र धारण किया
श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट भस्म आरती के लिए खुले। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। चंदन, सूखे मेवों, भांग और आभूषणों से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप दिव्य श्रृंगार किया गया। महाकाल ने त्रिनेत्र धारण किया।


महाकाल मंदिर में गुजरात के श्रद्धालु ने हाई क्वालिटी की फ्लड लाइट भेंट की
अहमदबाद, गुजरात के श्रद्धालु परेश भाई, भगवान भाई ने महाकाल मन्दिर में 25 हजार की उच्च गुणवत्ता की फ्लड लाइट भेंट की है। मन्दिर के विद्युत विभाग द्वारा 150 वॉट के फ्लड लाइट्स की त्वरित आवश्यकता बताई जाने पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी की प्रेरणा से अहमदाबाद के श्रद्धालु द्वारा फ्लड लाइट्स भेंट की गई।