उज्जैन. सावधान… इन दिनों बदमाश पैर से ही बाइक का हैंडल लॉक तोड़कर बाइक चुराकर ले जा रहे हैं। इसलिए हैंडल लॉक के भरोसे न रहें, व्हीकल लॉक भी अपनी गाड़ी में लगाइए। चोरी का ऐसा ही मामला चिमनगंड के मोहन नगर का सामने आया है। इसमें घर के बाहर से बुधवार तड़के ४ बजे तीन अज्ञात बदमाश सिविल इंजीनियर की बाइक चोरी कर भाग निकले। दूसरी वारदात में बदमाश दाल मिल के पास घर के सामने खड़ी टवेरा चोरी कर गए। बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें एक बदमाश पैर का अंट लगा हैंडल लॉक तोड़ता है और दूसरा साथी स्टार्ट करने में उसकी मदद कर तीनों बाइक पर बैठकर भागते नजर आ रहे हैं। सुबह घर के बाहर खड़ी गायब देख सुमित शर्मा ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। सुमित ने पुलिस को बताया कि वह सिविल इंजीनियर है और बी सेक्टर में रहता है। रात को उसकी बुलेट खड़ी थी। जिसे तीन अज्ञात बदमाश चोरी कर भाग निकले। सुमित ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं जिसमें तीन बदमाश बाइक चोरी कर भागते दिख रहे हैं।
इधर, आगर रोड के ही दाल मिल के पास अशोक पिता रामप्रसाद रायकवार निवासी राजीव नगर की टवेरा वाहन एमपी ०४ बीसी ०७१५ चुरा कर ले गए।