CM Mohan Yadav: 11 जुलाई से सावन का महिना शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी सावन में बाबा महाकाल के दर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। आम आदमी से लेकर नेता-मंत्री, बड़े-बड़े कलाकार महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ महाकालेश्वर मंदिर(Ujjain Mahakal Temple) पहुंचे। सीएम रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए। बता दें कि सीएम मोहन यादन विदेश प्रवास पर जा रहे हैं। विदेश जाने से पहले उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।