उज्जैन.
महाकाल दर्शन और राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को शहर आए। उन्होंने बेरोजगारी को मप्र की सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा, उज्जैन और प्रदेश का निर्माण करने वाला युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को १२-१३ सीट आने की संभावना जताई है।
मीडिया से चर्चा में कमलनाथ बोले, रोजगार को प्राथमिकता बनाने की जरूरत है। उज्जैन में इन्वेस्टर समिट, यह सब शो करने से, यही समिट शिवराजसिंह चौहान ने भी किए थे। प्रश्न इन्वेस्मेेंट का नहीं है, प्रश्न यह है कि जो इन्वेस्मेंट आए उससे रोजगार कितना होगा। रोजगार से आर्थिक गतिविधि बढ़ती है। मैंने २७ लाख किसानों का कर्ज माफ किया। कमलनाथ हवाई मार्ग से सुबह ही उज्जै आ गए थे। कांगे्रस नेत्री नूरी खान ने अगुआनी की। नाथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के घर भी पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा
चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ बोले मैं नहीं लड़ रहा, नकुल लड़ेंगे। चुनाव में छिंदवाड़ा में भाजपा द्वारा ताकत झोंकने पर उन्होंने कहा, छिंदवाड़ा की जनता से मेरे ४५ साल पुराने संबंध हैं। मैंने छिंदवाड़ा को अपनी जवानी समर्पित कर दी। आज छिंदवाड़ा का कोई भी व्यक्ति जहां भी जाता है छाती ठोककर कह सकता है कि मैं छिंदवाड़ा से हूं। नाथ ने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव में कांगे्रस को प्रदेश में १२-१३ सीट मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि महौल बनाने के लिए हवाबाजी हो रही है। सभी राजनीतिक दल करते हैं लेकिन बीजेपी इसमें भाजपा माहीर है। बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर कहा कि मैंने कभी नहीं कहा, मीडिया ही कह रही है।