Mahakal Temple Ujjain : बाबा महाकाल के आंगन में 4के टेक्नोलॉजी, हाई क्वालिटी के लेजर, प्रोजेक्टर, पिक्सी लाइट, क्षेत्र को गुंजायमान करने वाले सराउंड स्पीकर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का संगम जब भगवान शिव की गाथा प्रदर्शित करता है तो दर्शनार्थी भक्त स्तब्ध रह जाते हैं। समय को जैसे रोक देने वाली शिव गाथा की ऐसी अद्भुत, अद्वितीय और असाधारण प्रस्तुति श्री महाकाल लोक में महानंद की अनुभूति कराने के लिए पर्याप्त है।
श्री महाकाल लोक(Mahakal Lok Light and Sound show) के दूसरे चरण में मप्र पर्यटन निगम द्वारा करीब 23.5 करोड़ रुपए की लागत से महाकाल लोक के कमल सरोवर व रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड स्थापित किया जा रहा है। इसका ठेका सीएस डायरेक्ट कंपनी को दिया गया है। कमल सरोवर में लाइट एंड साउंड की टेस्टिंग शुरू हो गई है। टेस्टिंग में यह प्रोजेक्ट इतना आकर्षित कर रहा है कि महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु इसे एक टक देखने लगते हैं। उज्जैनी व भगवान शिव की गाथा पर आधारित एक शो 24 मिनट से अधिक का है।
ये भी पढें – सबसे पहले पत्रिका में देखिए महाकाल लोक का लाइट एंड साउंड शो, अद्भूत, अद्वितीय, असाधारण…
लाइट एंड साउंड(Mahakal Lok Light and Sound show) का इतना जबरदस्त उपयोग किया गया है कि दर्शकों को समय का पता ही नहीं चलता। कमल सरोवर के लाइट एंड साउंड का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इसके शुभारंभ की उम्मीद है। इसके शुरू होने के बाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल लोक में एक और नई, आकर्षक व आनंदित कर देने वाली सुविधा मिल सकेगी।