9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव: रीन्यूएबल एनर्जी, लोजिस्टिक पार्क, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा और टेक्सटाइल इंडस्ट्री की सर्वाधिक शुरुआत होगी

उज्जैन सहित आसपास होगा नई इकाइयों का शुभारंभ, मौके पर भूमि आवंटन और एमओयू भी साइन होंगे,

Google source verification

उज्जैन.

शहर में 1 व 2 मार्च को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के माध्यम से शुरुआत में ही ८ हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर सहमति बन चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा इकाई रीन्यूएबल एनर्जी (अक्षय उर्जा), लोजिस्टिक हब, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा व टेक्सटाइल उद्योगों की हैं। यह नए उद्योग उज्जैन सहित आसपास के शहरों में शुरू होंगे जिसके बाद मालवा क्षेत्र इन उत्पादों का विशेष पहचान पाएगा।
पहली बार शहर मे हो रहे कान्क्लेव में १४ नए उद्योगों के लिए भूमिपूजन व ११ के लोकार्पण पर सहमति बनी हैं। कान्कलेव प्रारंभ होने तक इनकी संख्या और बढऩे की उम्मीद है। यह उद्योग उज्जैन, इंदौर, नीमच व मंदसौर सहित मालवा क्षेत्र में शुरू होंगे। आयोजन के दौरान निवेशक-उद्यमियों की सुविधा के लिए ऑन स्पॉट भूमि आवंटन व एमओयू साइन किए जा सकेंगे। बता दें कि कान्क्लेव में देशभर से करीब एक हजार उद्योगपति व इतने ही बायर-सेलर के शामिल होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री करेंगे वन टू वन चर्चा

रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कान्क्लेव में उद्यमियों से उनके इंटेशन भी लिए जाएंगे। गंभीर इंटेशन वाले उद्यमियों का चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ऐेसे इच्छुक निवेशक व उद्यमियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे।

10 बड़े डोम तैयार हो रहे

कान्क्लेव शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक आयोजित होगा। करीब ५ हेक्टेयर रिक्त भूमि पर इसकी तैयारी की जा रही है। यहां १० डोम बनाए जाएंगे।

इनका कहना

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव अंतर्गत कई उद्योगों के भूमिपूजन व शिलान्यास को लेकर सहमति बनी है। इनमें रीन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल, फार्मा आदि प्रमुख हैं।

– राजेश राठौर, एग्जीक्यूटीव डाइरेक्टर एमपी आइडीसी