उज्जैन/रुनीजा. पुलिस अधिकारी से मारपीट कर पिस्टल छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। 20 मार्च रात में सउनि गोवर्धनदास बैरागी बाइक से थाने आ रहे थे तभी 12.30 बजे रुनीजा-बडनगर रोड़ पर धाकड़ किराना दुकान के पहले तीन व्यक्ति बाइक पर रोड किनारे खड़े थे। तीनो ने बैरागी को मदद के बहाने रोका और सर्विस पिस्टल छीनने का प्रयास किया जिस पर सउनि ने संघर्ष किया। आरोपियों ने सउनि को गिराकर उनकी सर्विस पिस्टल छीनकर भाग गए। इसकी रिपोर्ट थाना बड़नगर पर दर्ज करवाई गई।
अपराध गंभीर प्रकृति का होने से एसपी, एएसपी ग्रामीण, एसडीओपी बड़नगर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपी की पतारसी सतत की गई। साथ ही मार्ग से आने जाने वाले से पूछताछ की गई। मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि दो-तीन संदिग्ध व्यक्ति कन्या स्कूल जाफला रोड के बरामदे में सो रहे हैं। तस्दीक हेतु अलग-अलग टीम बनाकर स्कूल की घेराबंदी की गई लेकिन संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे जो दो-तीन किलोमीटर पुलिस से बचते गिरते पड़ते भागते रहे। पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया तथा अन्य थानों पर भी अपराध करना स्वीकार किया। इन्हें गिरफ्तार कर सर्विस पिस्टल बट नंबर 102 मय पांच राउंड बरामद की गई।
आरोपी संजय उर्फ सुनील उर्फ टारजन पिता शोभाराम कीर (23) निवासी ग्राम मिंडका थाना भाटपचालाना के विरुद्ध थाना भाटपचलाना पर केस दर्ज होना पाया। अभिषेक सिंह (21) पिता तेजसिंह पंवार निवासी जाफला व अजय (29) पिता सुभाष विश्वकर्मा ग्राम डोलाना थाना बदनावर पर थाना बदनावर में प्रकरण दर्ज होना पाया गया। पूर्व आपराधिक रिकार्ड और पुलिस के विरुद्ध अत्यंत गंभीर आपराधिक घटना के चलते आरोपियों के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।
इनकी रही विशेष भूमिका
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक मनीष दुबे, उनि राकेश चौहान, हेमन्तकुमार कटारे, सोभागसिंह पंवार, सउनि मानसिंह वास्कले, भूरिया मोहरे, नरेंद्रसिंह भूरिया, प्रआर नरेंद्रसिंह परिहार, प्रदीप डामोर, राहुलसिंह राठौर, आरक्षक रूपेश परले, अजय चौहान, मुकेश नागर, मयंक राव, महेश टेकाम, संतोष यादव की सराहनीय भूमिका रही।