उज्जैन. 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सुबह नर्सिंग की छात्राओं ने सड़कों पर रैली निकाली और हाथों मे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरुकता का संदेश दिया साथ ही नारे भी लगाए। यह रैली सुबह जिला अस्पताल से शुरू हुई तथा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली। विश्व एड्स दिवस शनिवार को मनाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. एमएल मालवीय ने बताया, विश्व एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जो एचआइवी रोग से ग्रसित हैं, उनकी सहायता प्रदान करना और बीमारी से छुटकारा पाने के लिए ग्रसित व्यक्ति को इलाज कराने के लिए प्रेरित किया जाना है। विश्व एड्स दिवस पर सुबह 9 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से जनजागरण रैली निकाली गई, जो छत्रीचौक पर समाप्त हुई।