अपनी दुनिया में मस्त रहने वाले युवा वर्ग मतदाता की भूमिका में आने पर अपना प्रथक नजरिया भी रखते हैं। फर्स्ट वोटर मतदान के लिए उत्साहित हैं और वे हर प्रत्याशी का आंकलन बारिकी से कर रहे हैं ताकि उनका पहला वोट बेकार न जाए। उनका वोट किसी ऐसे व्यक्ति को न चला जाए, जो उनका प्रतिनिधित्व करने के योग्य न हो।
मतदाताओं के मन की बात जानने पत्रिका टीम सोमवार को देवास रोड स्थित विक्रम विश्वविद्यालय वाग्देवी भवन पहुंची। यहां अधिकांश ऐसे युवा मिले जो पहली बार अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। चुनावी चर्चा के बीच इनमें से एक स्टूडेंट मोहिनी शर्मा कहती हैं, मतदान को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। पहली बार वोटिंग करूंगी इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरा वोट बेकार न जाए। हमें वादे करने वाला नेता नहीं बल्कि धरातल पर काम करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। कॉलेजेस में पर्याप्त और योग्य फेकल्टी, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में कार्य हो।
सरकारी अस्पताल हैं लेकिन सुविधा नहीं
पहली बार मतदान को उत्सुक वंश यादव कहते हैं, सिर्फ डिग्री से काम चलेगा, गुणवत्तायुक्त जीवन के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है। उनकी नजर में शिक्षा के साथ स्वासथ्य भी बड़ा मुद्दा है। वंश कहते हैं, जिला अस्पताल की ही हालत देखें, जितना खर्च होता है उसकी तुलना में जनता को सुविधा नहीं मिलती। चर्चा के बीच एक अन्य युवती कहती हैं, हमारा वोट किसी राजनीति दल को नहीं बल्कि ऐसे जनप्रतिधि के लिए होगा जो जनता के कार्य करने के लिए ही इस क्षेत्र में आया है। चुनाव जीतकर गायब होने वालों के लिए हमारा वोट नहीं है।
सड़कें खराब है, लोग परेशान हो रहे हैं
भविष्य के सुनहरे सपने संजोने वाले युवा वर्तमान की समस्याओं से भी बखुबी परिचित हैं। एक स्टूडेंट्स ने कहा, सड़कों की हालत किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं। इसके लिए प्लानिंग की कमी बड़ा कारण है। आज सड़क बनेगी लेकिन पाइप लाइन डालने के लिए कल फिर खोद दी जाएगी। स्टूडेंंट वंश कहते हैं, ट्रैफिक प्रॉब्लम बड़ा इशु है।