उत्तर प्रदेश के उन्नाव में के बांगरमऊ में बीते 13 सितंबर को घर में बंधक बनाकर जेवर और नगदी लूटने की घटना सामने आई थी। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने मौके से दो डकैतों को पकड़ लिया था। जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस उन्हें लेकर माल बरामदगी के लिए जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम पर हमला कर दोनों अभियुक्त भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों ही अभियुक्तों के पैरों में गोली मार कर लंगड़ा कर दिया। एसपी दीपक भूकर ने बताया-