प्रयागराज। कौंधियारा ब्लॉक के गिधौरा गांव में विकास की योजनाएं काफी दूर हैं। यही वजह है कि लोगों को आजतक एक सड़क नहीं मिल सकी। बीमार बेचूलाल प्रजापति को अस्पताल ले जाने के लिए चारपाई पर बैठाकर चार कंधों के सहारे 250 मीटर तक लाया गया। फिर उसे वाहन से अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि हादसे में बेचूलाल का पैर टूट गया है। घर तक जाने के लिए सड़क नहीं है। मजबूरी में लोग धान के खेत और पानी भरे कच्चे रास्तों से उसे अस्पताल ले जाते हैं। कई बार कौंधियारा बीडीओ, सीडीओ, डीएम प्रयागराज से रास्ता बनवाने की मांग की गई लेकिन किसी ने पहल नहीं की। साथ ही स्थानीय सांसद, विधायक और एमएलसी की तरफ से भी कोई काम नहीं कराया गया।