Video: उमेश पाल की पत्नी बोलीं-अतीक का भी हाल विकास दुबे जैसा हो
प्रयागराज शूटआउट में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और गनर की हत्या का आरोप अतीक अहमद गैंग पर लगा है। शनिवार को उमेश की पत्नी जया पाल ने यूपी पत्रिका से बातचीत की। उन्होंने कहा क‌ि हत्यारोपियों का भी वही हाल होना चा‌ह‌िए, जो मेरे पत‌ि उमेश के साथ किया गया। योगी सरकार अपने हिसाब से कार्रवाई कर रही है, लेकिन घर गिराने से कुछ नहीं होगा। वे लोग कुछ साल बाद फिर से घर बना लेंगे। एक सवाल के जवाब में उमेश की पत्नी ने कहा क‌ि जैसे विकास दूबे की गाड़ी पलटी थी, वैसे ही अतीक की गाड़ी पलटनी चाहिए।