12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 69.87 प्रतिशत वोटिंग, दिन भरी गहमागहमी

14 दिसम्बर को सेंट्रल बार एसोसिएशन के साथ आयेगा परिणाम, जानिए क्या है कहानी

Google source verification

वाराणसी. सेंट्रल बार एसोसिएशन की तरह बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को गहमागहमी रही। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं ने सजगता दिखायी और शाम तक 63.87 प्रतिशत वोटिंग हुई। सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद हो चुके हैं। 14 दिसम्बर को सेंट्रल बार एसोसिएशन के साथ बनारस बार एसोसिएशन का परिणाम आयेगा।
यह भी पढ़े:-गहमागहमी के बीच हुआ सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव, 62.40 ने किया मतदान



अधिवक्ताओं के पुराने संगठन बनारस बार एसोसिएशन के 21 पदो के लिए कुल 4907 प्रत्याशी मैदान में है। प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय 4907 मतदाताओं को करना था, लेकिन 3430 मतदाताओं ने ही मतदान किया है। सुबह 10 बजे से आरंभ होकर शाम चार बजे तक मतदान की अवधि निर्धारित थी और तय समय के बाद मतदान करने का मौका किसी को नहीं मिला। प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ा और अंत समय तक अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे।
यह भी पढ़े:-निकाय चुनाव के बाद बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, इस सीट पर मिली सबसे करारी हार

मतदान स्थल के बाहर की गयी थी बैरिकेडिंग
कचहरी परिसर में व्यवस्थित ढंग से मतदान करने की व्यवस्था की गयी थी। मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इसके लिए मनोरंजन स्थल के बाहर बैरिकेडिंग की गयी थी। मतदान के लिए कुल 60 बूथ व 18 टेबुल लगाये गये थे, जहां पर एक साथ कई अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। बनारस बार एसोसिएशन के4907 में से 3713 मतदाता आजवीन सदस्य है और 1194 मतदाता साधारण सदस्य है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी की बनारस को बड़ी सौगात, काशी विश्वनाथ टेलीमेडिसिन सेंटर का हुआ उद्घाटन

इन पदों के लिए हुआ था मतदान
अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष के दो पद (10 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव), उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम वकालत का अनुभव), महामंत्री, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव प्रकाशन, प्रबंध समिति के 6 पद (15 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव), प्रबंध समिति के 6 पद (15 वर्ष से कम वकालत का अनुभव) शामिल है।
यह भी पढ़े:-गुजरात चुनाव को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान