6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

कांग्रेस का BJP पर हमला, बनारस को कर दिया बर्बाद, अब समस्याओं के हल होने तक नहीं बैठेंगे चैन से

कांग्रेस का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलनःकिसान अपने परंपरागत औजारों संग जुटेंगे जिला मुख्यालय पर, गाय, भैंस, बकरी, चूल्हा-चक्की भी होगा साथ।

Google source verification

वाराणसी. पिछले करीब तीन दशक से बनारस की सत्ता पर काबिज रहने वाली बीजेपी को इस बार हकीकत का आभास कराने को कमर कस ली है कांग्रेस ने। पार्टी के नौजवानों ने कसम खाई है कि अब जब तक बीजेपी को बनारस से उखाड़ नहीं फेकेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इसी कड़ी में 16 अगस्त से शुरू हो रहा है पार्टी के नेतृत्व में किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, काशी के अस्तित्व की जंग लड़ने वालों का घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन। इसके तहत सभी संबंधित जन परिणाम हासिल होने तक लड़ने के संकल्प के साथ जमा होंगे जिला मुख्यालय पर। किसान अपने किसानी का परंपरागत औजार, हसुआ, खुर्पी, कुदाल फावड़ा, हल ,ट्रैक्टर के साथ गाय, भैंस, बकरी, खटिया – मचिया , चूल्हा चौकी, जच्चा बच्चा एवं ठेला पटरी व्यापारी अपने ठेले पर सजी दुकान, एवं धरोहर बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में पंडित परंपरागत धोती कुर्ता के साथ धार्मिक पुस्तक सहित संख, दलित सफाई कर्मी झाड़ू लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन में आर पार की लड़ाई के संकल्प के साथ शामिल होगें।

भारत माता मंदिर परिसर में शनिवार को जमा युवा कांग्रेसजनों नेतृत्व में काशी बचाओ आंदोलन का शंखनाद हुआ। रणनीति तय करने के लिए आयोजित महापंचायत में लगभग सभी ज्वलन्त समस्याओं पर अलग अलग आंदोलन कर रहे सामाजिक संगठन लामबंद हुए। पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के 16 अगस्त को जिला मुख्यालय पर काशी बचाओ आंदोलन के तहत युवा कांग्रेस के “घेरा डालो – डेरा डालो कार्यक्रम में विभिन्न यामाजिक संगठनों की महापंचायत में एकता का लिया फैसला, निर्णय हुआ कि जब तक ट्रान्सपोर्ट नगर ,रिंग रोड , पौराणिक मन्दिर एवं धरोहर के ध्वस्तीकरण, ठेला पटरी व्यापारियों एवं दलित सफाई कर्मियों के बेदखली, मनरेगा मजदूरों को रोजगार एवं पुराने कार्य का भुगतान, बीएचयू छात्रों का उत्पीड़न, बुनकरों की बदहाली, नगर निगम के मिनी सदन में लोकतन्त्र की हत्या, कबीर प्राक्ट्य स्थल बना कचरा का केन्द्र, गंगा की अविरलता इत्यादि जनहित के मुद्दों पर आर पार की लड़ाई के लिए अनिश्चित कालीन धरने की बनी सर्वसम्मति से सहमति।

महापंचायत की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ऩीरज त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव औरंगावाद के विधायक उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आनन्द शंकर सिंह एवं संचालन किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया। महापंचायत में किसानों की लगातार लड़ाई लड़ने वाले अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, धरोहर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विशालाक्षी मन्दिर के महन्त राजनाथ तिवारी एवं काशी विश्वनाथ मंदिर महन्त परिवार के राजेन्द्र तिवारी, साझा संस्कृति मंच की जागृति राही, लेनिन रघुवंशी, किसान संघर्ष समिति मोहनसराय के संगठन मन्त्री मेवा पटेल सूचना मन्त्री प्रेम नरायण साह, रिंग रोड संघर्ष समिति के नरायणी सिंह एवं राजेश सिंह, ठेला पटरी व्यापारी संघर्ष समिति के चिन्ता मणि सेठ एवं प्रेम सोनकर, दलित सफाई कर्मी संघर्ष समिति के संयोजक अनूप श्रमिक, ज्वाइन्ट एक्सन कमेटी के रामायण पटेल एवं धनन्जय त्रिपाठी, कबीर तालाब रक्षा समित के दिलीप मिश्रा, बुनकर नेता अतीक अंसारी, नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्य अजीत सेठ, मनरेगा मजदूर अधिकार मंच के पंकज सेठ सहित इत्यादि संगठन के सामाजिक कार्यकर्ता अपने अपने संगठन के हक अधिकार के लिये भारी संख्या में 16 अगस्त को जिला मुख्यालय पर उक्त कार्यक्रम में आर पार की लड़ाई का भारत माता मन्दिर पर संकल्प लिया।

किसान, काशी के पौराणिक मन्दिर एवं धरोहर , बीएचयू छात्रों , बुनकरों एवं ठेला पटरी व्यापारियों के हक अधिकार के लिये विभिन्न सामाजिक संगठनों को संगठित कर संघर्ष करने वाले विनय शंकर राय “मुन्ना” को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया | धन्यवाद ग्यापन प्रदेश महासचिव वसीम अंसारी ने किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव श्वेता राय, शालिनी यादव, वाराणसी शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष मणिन्द्र मिश्रा, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमित राय ,प्रदेश प्रवक्ता हिफाजत आलम, राघवेन्द्र चौबे, सत्यवीर सिंह, आशीष सिंह, दाऩिश अली , आशीष रावत, मोहम्द खुर्शीद, जयप्रकाश यादव, मसूद अन्सारी, ओम शुक्ला अभीनीत उपाध्याय, प्रदीप ठकुरई, दुर्गेश प्रताप सिंह,आशुतोष चौधरी, अरविन्द गौतम, मो .नाजिम, अजीत कुमार, राजन तिवारी, अंकित पाण्डेय, रीसभ शुक्ला,अभिजित तिवारी, जीसान अहमद, मो . अकरम, चंचल शर्मा, नवीन मिश्रा, मयंक चौबे, आशुतोष गुप्ता, बब्लू शुक्ला, सौरभ मौर्या, जितेन्द्र सिंह सहित इत्यादि लोग शामिल थे।