8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

लखनऊ शूटआउट पर सीएम योगी के मंत्री का विवादित बयान, कहा सिर्फ अपराधियों को लग रही पुलिस की गोली

सपा के लोग सरकार को कर रहे बदनाम, जानिए क्या है कहानी

Google source verification

वाराणसी. ऐपल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस शूटआउट में हुई मौत से भले ही सीएम योगी सरकार बैकफुट पर आ गयी है लेकिन उनके मंत्री को इससे फर्क नहीं पड़ता है। शनिवार को बनारस पहुंचे सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने विवादित बयान दे दिया है। ऐपल मैनेजर की मौत पर कहा कि पुलिस की गोली उसी को लग रही है जो वास्तव में अपराधी है। एनकाउंटर में सरकार की तरफ से कोई गलती नहीं हो रही है।
यह भी पढ़े:-ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, ईंट-भट्ठा संचालको को दी जायेगी नोटिस

सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सपा सरकार में जो माफिया राज था गुंडाराज था वही लोग तीन तिकड़म कर रहे हैं। हमारी सरकार कुछ गलत नहीं कर रही है। देश व प्रदेश दोनों का सौभाग्य है कि पीएम मोदी व सीएम योगी सरकार है। बनारस का सौभाग्य है कि यहां के सांसद पीएम नरेन्द्र मोदी है। जहां से राजाओं का राज समाप्त होता है वहां से योगी राज आरंभ होता है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ है न्याय सभी को मिलेगा। तृष्टीकरण किसी का नहीं किया जायेगा। जो गलती करेगा उसे दंड मिलेगा। जो भी गलती करेगा उसे छोड़ा नहीं जायेगा। गन्ना किसानों के भुगतान पर कहा कि उन्हें पैसा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी कॉल ड्राप से परेशान, उनके मंत्री ने दिया अलग ही बयान

फर्जी एनकाउंटर से हो रही सीएम योगी सरकार की किरकिरी
सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपराध पर नियंत्रण करने के लिए ही पुलिस को खुदी छूट दी थी। पसंद का डीजीपी तैनात कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने केन्द्र सरकार से मोर्चा तक खोल दिया था इसके बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली में परिवर्तन नहीं हो रहा है। पुलिस थानों में मनमानी तैनाती हो रही है और अपराध पर लगाम नहीं लग रही है। लखनऊ की घटना ने एक बार फिर सीएम योगी सरकार को आईना दिखाया है अब देखना है कि सरकार इस घटना से क्या सबक लेती है।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी के शहर में सुपरस्टार रजनीकांत, इस फिल्म की करेंगे शूटिंग