16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

फिर सड़क पर उतरी पुलिस, हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ चला अभियान

ताबड़तोड़ काटे जा रहे चालान, कोई बहाना नहीं आ रहा काम

Google source verification

वाराणसी. पुलिस ने बनारस में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए कमर कस ली है। शुक्रवार को एक बार फिर सड़क पर उतरी पुलिस ने हेलमेट नहीं पहने लोगों के ताबड़तोड़ चालान काटे हैं। किसी ने हाथ जोड़े तो किसी ने बीमारी का बहाना बनाया है लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत खुद ही अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि बना यदि वाहन चलाना है तो हेलमेट पहनना ही होगा। इस दौरान वाहन चालकों की काउंसलिंग भी की गयी है।
यह भी पढ़े:-मुर्गी के चारा के नीचे छिपा कर बिहार भेजी जा रही थी अवैध शराब, दो गिरफ्तार



शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस ने बिना हेलमेट पहने चालकों को चालान काटने की कार्रवाई शुरू की है। एक अगस्त को भी पुलिस ने ऐसा अभियान चलाया था जिसमे 40 हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे गये थे। इस अभियान से शहर में इतना हड़कंप मच गया था कि लोगों ने हेलमेट खरीदना शुरू कर दिया था। इसके बाद १० अगस्त को चलाये जा रहे अभियान ने साफ कर दिया है कि अब नियमों का उल्लंघन करने वाले बच नहीं पायेंगे। महिला पुलिसकर्मी भी चौराहों पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है। महिला वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहनने के कई बहाने बताये हैं लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने चालान काट कर रसीद हाथ में थमा दी है। कई वाहन चालक ऐसे हैं जिनका दूसरी बार चालान कटा है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने कहा कि पहले तीस प्रतिशत लोग ही हेलमेट पहनते थे लेकिन एक अगस्त को हुई कार्रवाई के बाद इनका प्रतिशत बढ़ कर ५० हो गया। हम लोगों ने न्यूनतम अस्सी प्रतिशत लोगों को हेलमेट पहनाने का लक्ष्य रखा है। एक बात साफ कर दी गयी है कि बिना हेलमेट पहने किसी को चलने नहीं दिया जायेगा। कांवरियों के प्रश्र पर कहा कि नियम सबके लिए एक समान होता है कांवरियों के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है।
यह भी पढ़े:-ऑनलाइन टीवी ने खोला बड़े गिरोह का राज, छह पकड़े गये

वाहन पर हेलमेट लगा कर चलने वालों पर भी हुई कार्रवाई
कुछ लोगों ने हेलमेट सिर पर पहनने की जगह वाहन पर ही लटकाया हुआ था। टीआई प्रथम राजीव द्विवेदी ने ऐसे लोगों को चालान काटा। एक वाहन स्वामी कह रहा था कि उसके वाहन पर हेलमेट लगा हुआ है। इस पर टीआई प्रथम राजीव द्विवेदी ने कहा कि सिर पर पहनने के लिए हेलमेट होता है वाहन पर लटकाने के लिए नहीं। इसके बाद ऐसे वाहन चालकों को भी चालान काट कर मौके पर ही जुर्माना भरवाया गया।
यह भी पढ़े:-देश के साथ अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी जुटी RAF

कांवरियों पर भी हुई कार्रवाई
काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में सावन में कांवरियों की बंपर भीड़ होती है। धर्म के नाम पर कांवरिये भी नियमों का उल्लंघन करने से पीछ नहीं रहते हैं। एक वाहन पर बिना हेलमेट पहने तीन-तीन कांवरिये बैठ कर जाते हुए दिख जायेंगे। पुलिस ने बिना हेलमेट पहने कांवरियों पर भी कानून का चाबुक चलाया और उनका चालान काटा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े:-150 से अधिक कालेजों की संबद्धता पर मंडराया खतरा, नोटिस देने का निर्देश