12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाराणसी

ट्रैफिक एप पर करे नियम तोडऩे वालों की शिकायत, घर बैठे भरे जुर्माने की रकम

एडीजी जोन ने किया स्मार्ट ट्रैफिक चालान सिस्टम का शुभारंभ, जानिए क्या है लाभ

Google source verification

वाराणसी. गूगल प्ले स्टोर से वाराणसी ट्रैफिक पुलिस एप डाउनलोड करे ओर उस पर बिना आराम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो और वीडियो डाउनलोड करे। वाहन का चालान हो जाने पर एप के माध्यम से ही घर बैठे जुर्माना भरने की सुविधा भी मिल गयी है। चालन होते ही वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर इसका एसएमएस भी आ जायेगा। गुरुवार को एडीजी जोन पीवी रामशास्त्री ने मलदहिया चौराहे पर स्मार्ट ट्रैफिक चालान सिस्टम का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़े:-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: पांच हजार साल से आयुर्वेद की इस विधा से हो रहा मानसिक रोगों का इलाज

एडीजी जोन पीवी रामशास्त्री ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं इसमे सभी लोगों को सहयोग की जरूरत है। ट्रैफिक पुलिस के एप से नियमों तोडऩे वालों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी। साथ ही स्वैप मशीन के जरिए मौके पर ही जुर्माना भुगतान की सुविधा मिल गयी है जिससे लोगों को विभागीय दौड़- भाग नहीं करनी होगी। आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने कहा कि अब लोगों को ऑनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा मिल गयी है। एप के जरिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि यूपी का पहला शहर बनारस हो गया है जहां पर इस सिस्टम का शुभारंभ किया गया है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने कहा कि यातायात विभाग के अतिरिक्त अन्य पुलिसकर्मी भी इस एप से चालान काट सकेंगे। चालान कटते ही वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपलोड हो जायेगी। समारोह में ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर को स्वैप मशीन का वितरण किया गया है, जिससे मौके पर ही जुर्माने की राशि वसूली जा सकती है।
यह भी पढ़े:-जेब खर्च के लिए घर से मिलता था दस हजार रुपया, इसके बाद भी चोरी की 100 से अधिक बाइक

Smart Traffic Invoicing System Launched
IMAGE CREDIT: Patrika

जानिए क्या है इस ऐप में खास
-गूगल प्ले स्टोर से varanasi Traffic police का App डाउनलोड किया जा सकता है
-App में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की वीडियो व फोटो भेजी जा सकती है
-वीडियो व फोटो भेजने वालों की जानकारी गुप्त रखी जायेगी।
-App के जरिए वाहन के काटे गये चालान की भी जानकारी मिलेगी।
-एप में शामिल इस लिंक www.trafficchallan.in के जरिए ऑनलाइन चालान जमा करने की सुविधा है
-यातायात विभाग की इस वेबसाइट www.trafficchallan.in पर वाहन नम्बर व इंजन नम्बर डालते ही -चालान का विवरण मिल जायेगा।
यह भी पढ़े:-वीडीए ने शिवपुर वार्ड में सील किया निर्माणाधीन अवैध हॉस्टल