6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब

हाथी ने सूंड से नही पैर से किया मसाज, महिला का हुआ ऐसा हाल, देखकर रह जाएंगे दंग

हाथी कर रहा है महिला की मालिश सूंड और पैर से दे रहा है अंजाम हाथी बेहद समझदारी से कर रहा है मसाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jan 19, 2021

नई दिल्ली। हाथी की मस्ती भरे वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वारल ह रहे है। जिनमें कबी वो नहाते हुए दिखाई देते है तो कबी पेंटिग करते हुए तो कभी केक काटते हे का वीडियं काफ वायरल हुआ है लेकिन क्या आपने कभी किसी हाथी को मसाज करते हुए देखा है। ये बाद सुनकर भले ही आपको हैरानी हो लेकिन ये सच है कि एक हाथी काफी अच्छी तरीके से मसाज करना भी जानता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी अपने पैर और अपनी सूंड से एक महिला की मालिश करता दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो को @amir2371360 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते है कि एक महिला ली हुई है और हाथी बड़े मजे से लेटी हुई महिला की पीठ की मसाज अपनी सूंड से कर रहा है. कुछ देर तक सूंड से मालिश करने के बाद हाथी अपने पैर से महिला की मालिश करने लगता है। आप देखिए हाथी कितने मजे से अपनी सूंड से महिला की पीठ पर थपथपा रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों ही खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो में महिला भी काफी खुश है और वो हाथी से बिल्कुल भी डर नहीं रही है।